कालवरी पर मेरे लिए जीवन को अर्पित किया,
निश्चय ही में पुरा जीवन उसके लिए जिऊगी।

१. दुनिया की तो धन – दोलत
कुछ भी सुख न देगी,
यीशु जी के साथ रहना ही,
जिंदगी की ख़ुशी हैं।

२. दुनिया की तो चिंता से,
मुझे कोई ग़म नही,
यीशु जी के पास जाने को
सोचती रहती हूँ मैं।