कहां ढूंढते हो उसे मंदिरों में,
वो मिलता है हमको हमारे दिलों में,
यीशु है राजा ,यीशु खुदा है,
वो रहता है दिल की गहराइयों में।

यीशु ही मेरी जीवन की रोटी,
यीशु ही मेरी सत्य की ज्योति,
यीशु ही मार्ग सत्य और यीशु ही जीवन,
यीशु ही तोड़ता है शैतानी बंधन।

प्रेम का मतलब यीशु ने बताया,
क्रूस पे प्रेम साबित कर के दिखाया,
अपने लहू को उसने बहाया,
हमारे ही पापो का दाम चुकाया।

यीशु है चंगाई का एक दाता,
यीशु में हर कोई छुटकारा पाता,
यीशु में है माफी हमारे गुनाह की,
यीशु है सबका भाग्य विधाता।

नेहा अग्रवाल